VLCC making Sanitizer without License

VLCC ने बिना लाइसेंस बना डाला 7 लाख लीटर सैनिटाइजर, प्लांट हेड गिरफ्तार:

VLCC ब्यूटी प्रॉडक्ट बनाने वाली जानी-मानी कंपनी है पर कंपनी पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा है कि उसने बिना किसी आधिकारिक लइसेंस के कंपनी के हरिद्वार प्लांट में लाखों लीटर सैनिटाइजर बनाकर सप्लाई कर दिया, जानकारी मिलने पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही की और मौके से 1 लाख लीटर सैनिटाइजर भी जब्त कर लिया, और आबकारी ऐक्ट के तहत प्लांट हेड को भी गिरफ्तार कर लिया है.

कोरोना वायरस के आतंक और उसके बढ़ते प्रकोप के कारण देश में हैंड सैनिटाइजर की मांग बहुत ज्यादा है, ऐसे में ब्यूटी प्रॉडक्ट बनाने वाली मशहूर कंपनी VLCC ने मौके पर चौका लगाने का तरीका ढूँढा और अपने हरिद्वार प्लांट से सैनिटाइजर बना डाला. हालांकि कंपनी ने सैनिटाइजर बनाने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन किया हुआ था पर अभी लाइसेंस मिला नहीं था. लेकिन ने लाइसेंस मिलने से पहले ही 7 लाख लीटर सैनिटाइजर बना डाला जिसमे से 6 लाख लीटर सैनिटाइजरकर मार्किट में खपा दिया.

समाचार साभार – नवभारत टाइम्स

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *