JEE NEET Exam in Uttarakhand

NEET-JEE की तैयारियों के लिए उत्तराखंड तैयार मुख्यमंत्री रावत ने दी जानकारी, आज परीक्षा शांतिपूर्ण रही:

देहरादून – (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज बताया कि उत्तराखंड में NEET-JEE की परीक्षा की तैयारी ठीक प्रकार से चल रही है, उन्होंने NEET-JEE की परीक्षाएं सुरक्षित और सुदृढ़ रूप से करवाने का भरोसा दिया,मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र की तरफ़ से प्रदेश सरकार को पूरे सहयोग का भरोसा दिया गया है, मुख्यमंत्री के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंकने कहा है कि ‘‘हम परीक्षाएँ कराने को वचनबद्ध हैं’’.

मंगलवार को NEET-JEE Mains परीक्षा के तहत B.Arch और B.Planning का पेपर आयोजित किया गया पर बहुत कम छात्र ही परीक्षा देने पहुंचे, राजधानी देहरादून में मौजूद एग्जाम सेंटर में B.Arch और B.Planning का पेपर नही है, लेकिन उत्तराखंड के अन्य सेंटरों में यह परीक्षा है.

इस दौरान परीक्षा के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया, सैनिटाइजेशन, मास्क और सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए NEET-JEE Mains परीक्षा के परीक्षा केंद्रों को 570 से बढ़ाकर 660 कर दिया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *