youth accuses senior ips officer of assaulting him badly

युवक ने वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी पर बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का आरोप लगाया:

देहरादून, 13 अगस्त (भाषा) भारतीय पुलिस सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ यहां एक 18 वर्षीय युवक ने स्थानीय बिंदाल पुलिस चौकी में बुलाकर कथित तौर पर अपनी पुत्री को छेड़ने के लिए बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का आरोप लगाया है, पुलिस मुख्यालय में यहां दी अपनी शिकायत में युवक ने आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी ने उसे शहर की बिंदाल पुलिस चौकी में बुलाया जहां उसे अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उसे निर्वस्त्र करके पीटा गया और सिगरेट के जलते टुकडों से उसे दागा गया.

दूसरी तरफ, DIG स्तर के इस अधिकारी ने भी पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करायी जिसमे उक्त युवक पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी पुत्री को परेशान करने का आरोप लगाया है, पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है और जांच के नतीजे के आधार पर मामले में आगे कार्रवाई की जायेगी, देहरादून की नगर पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे मामले की जांच कर रही हैं, युवक की मेडिकल जांच में उसे पीटे जाने की पुष्टि हुई है और उसके कानों के नीचे और कूल्हों पर चोट के तथा हाथ पर सिगरेट से दागे जाने के निशान मिले हैं, युवक द्वारा दर्ज शिकायत में कहा गया है कि यह घटना सोमवार अपराह्न हुई, युवक के परिवारवालों ने राज्य मानवाधिकार आयोग से भी संपर्क किया है और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *