ऊधमसिंह नगर – एक दिहाड़ी मजदूर ने कक्षा 10 में पूरे जिले में टॉप करके लोगों को सुखद आश्चर्य में डाल दिया, रुद्रपुर में दिहाड़ी मजदूर का काम करने वाले अमन कुमार को खुद उस वक्त आश्चर्य में पड़ गए जब बृहस्पतिवार को जब वह एक स्थानीय रिपेयर वर्कशॉप में काम रहे थे, तभी उनके स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें फ़ोन पर बताया कि उन्होंने उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की 10वीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं और उन्होंने अपने जिले में टॉप भी किया है, यह सुनकर अमन खुशी से झूम उठे.
अमन कुमार की उपलब्धि सिर्फ जिले में टॉप करना ही नहीं है बल्कि उन्होंने पूरे उत्तराखंड सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले लोगों में 16वां स्थान भी हासिल किया है, अमन कुमार एक रिपेयर शॉप पर मोटर साइकिल के तारों पर टेप लपेटने का काम करते हैं, कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी की वजह से उनका एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करना उनकी मजबूरी हो गई, रिपेयर शॉप में उनको 6 हजार रुपये प्रति माह मिलते हैं.
अमन ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से पूरा परिवार आर्थिक संकट में आ गया और उनके पिता की कमाई भी बेहद कम थी लिहाजा उसको पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करना पड़ता था, वह हर रोज सुबह 5 बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देते थे, उसके बाद स्कूल जाकर पढ़ाई करते थे, वहां से आने के बाद वह काम पर जाते थे.