uttarakhand army man dev bahadur martyred in Laddakh

लद्दाख में पेट्रोलिंग के दौरान माइन विस्फोट से उत्तराखंड का जवान शहीद, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार:

देहरादून – लेह-लद्दाख सीमा पर करगिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा पेट्रोलिंग के दौरान गलती से एक बारूदी सुरंग पर गलती से पैर रखने के बाद भारतीय सेना में उत्तराखंड का रहने वाला एक जवान शहीद हो गया, सेना के सूत्रों के अनुसार यह घटना शनिवार रात को हुई, शहीद जवान उधमसिंह नगर जिले के ग्राम गौरीकला निवासी गोरखा रेजीमेंट के देव बहादुर हैं, शहीद का अंतिम संस्कार आज पैतृक गांव में किया जाएगा, देव चार साल पहले ही गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हुए थे.

शहीद जवान के पिता शेर बहादुर क्षेत्र के ग्राम गौरीकला में अपने परिवार के साथ रहते हैं, उनके तीन बेटे और एक बेटी हैं, बड़ा बेटा किशन बहादुर ग्वालियर में आर्मी में तैनात है, जबकि दूसरे नंबर का बेटा देव बहादुर वर्ष 2016 में गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हुए थे जो वर्तमान में लद्दाख में तैनात थे, शहीद जवान मात्र 24 वर्ष के थे.

शनिवार देर रात देव बहादुर के इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना परिजनों को ग्राम प्रधान लक्ष्मी यादव से मिली थी बाद में परिवार वालों को सेना के अधिकारियों से देव बहादुर की शहादत की खबर मिली.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद जवान करन देव उर्फ देव बहादुर की शहादत पर उन्हें नमन करते हुए उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की, अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हुए गोरखा रेजीमेंट के 24 वर्षीय जवान के परिजनों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *