देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना संकट के चलते उत्तराखंड में भी शनिवार और रविवार दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया लिया है, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश ने कोरोना के बढ़ते मामलों से निबटने के लिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का फैसला लिया था, राज्य में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया यह फैसला कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से लिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि आज वीकेंड लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी कर दी जाएंगी, इस दौरान राज्य की सीमाएं भी सील रहेंगी, उत्तराखंड में संक्रमितों का आंकड़ा भी चार हजार तक पहुंचने वाला है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि व्यापारियों की पहले से ही मांग थी कि बाजार केवल पांच दिन ही खोला जाना चाहिए और कोरोना के बढ़ते मामले से उपजे हालात भी इसी निर्णय के लिए बाध्य कर रहे हैं, इसलिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन किया जा रहा है, मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में कमी लाने के लिए सभी जगहों को संक्रमण मुक्त करने और नियंत्रण करने के लिए शनिवार और रविवार के लॉकडाउन से इसके लिए समय मिल सकेगा, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल शनिवार और रविवार को बंद करने का फैसला केवल इसी सप्ताह के लिए है, लेकिन जरुरत पड़ने पर इसको आगे भी बढ़या जा सकता है.