मुंबई – बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को शनिवार की शाम को मुंबई के नानावटी अस्पताल में शनिवार देर रात भर्ती कराया गया है, अमिताभ बच्चन स्वयं ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, वहीं अमिताभ बच्चन के पुत्र और ऐक्टर अभिषेक बच्चन का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. अभिषेक को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, अस्पताल के डाक्टरों के अनुसार अमिताभ बच्चन की हालात स्थिर बताई जा रही है घबराने वाली कोई बात नहीं है, अस्पताल ने बताया अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं
अस्पताल ने यह भी बताया कल रात वो आराम से सोये और उनकी हालत स्थिर और नियंत्रण में है, जैसे ही अमिताभ बच्चन के फैंस को उन कोरोना पॉजिटिव होने की खबर पता चली तो पूरे देश में दुआओं का दौर भी चल पड़ा, लोग उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.
अस्पताल ने बताया कि जब उनको लाया गया था तब उनके ऑक्सीजन का लेवल 90 के आस-पास चला गया था पर अब वो वापस 95 के आस-पास है, उधर ऐश्ववर्या और जया बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके घर के सभी सदस्यों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट करवाया गया था. आज सुबह अमिताभ बच्चन का बंगला “जलसा” और अन्य दोनों बंगलों को मुंबई नगर पालिका के द्वारा सेनेटाइज़ कराया गया है.