टोक्यो – कोरोना ने खेलों की दुनिया को भी बेहद नुकसान पहुँचाया है, इस साल 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलिंपिक गेम्स को कोरोना वायरस महामारी के चलते अगले साल के लिए ताल दिया गया है, ओलिंपिक २०२१ को रद्द किये जाने या आगे बढाए जाने की आशंका को देख टोक्यो ओलिंपिक बोर्ड ने अपनी चिंता व्यक्त की है.
इस साल होने वाले ओलिंपिक के एक साल टलने से जापान को 56 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है इसके अलावा और मदों में भी वृद्धि की आशंका है. टोक्यो ओलिंपिक बोर्ड के सदस्य हारुयुकी ताकाहाशी ने कहा है कि ओलिंपिक पहले से टाले जा चुके हैं, इसको एक बार फिर से टालना सही नहीं होगा, इससे सरकार और देश को बहुत ज्यादा नुकसान होगा.
हाल ही में आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा था कि यदि कोरोना के कारण अगले साल भी ओलिंपिक नहीं हो पाता है, तो इसको रद्द कर दिया जाएगा, गेम्स को आगे बढ़ाने का कोई विकल्प नहीं है, इसी बात की आशंका को देख कर हारुयुकी ताकाहाशी ने अपनी चिंता व्यक्त की है.