Alert called my CM Pushkar singh Dhami due to new variant of Corona

उत्तराखंड में कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए अधिकारियों को निर्देश:

 

देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर प्रदेश की राजधानी देहरादून सतर्कता शुरू कर दी गयी है, राजधानी की सड़कों व बाजारों में बिना मास्क के घूमने वालों पर लगाम लगाने की कवायद शुरू हो चुकी है, ऐसा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में प्रशिक्षण लेने आए कई राज्यों के 11 वरिष्ठ आईएफएस अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, प्रशासन की ओर से सारे एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शनिवार को मुख्य सचिव, डीजीपी और स्वास्थ्य सचिव को आवश्यक निर्देए दिए हैं, उन्होंने कहा है कि वह सार्वजनिक स्थानों पर कोविड को रोकने के लिए जनता द्वारा उचित व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए और कोविड के नए वैरियंट के मद्देनजर अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करवाई जाएँ, मुख्यमंत्री ने कहा कि हम परीक्षण और दिशानिर्देशों का पालन करने पर पूरी तरह सतर्क हैं, और आवश्यक उपाय करके संक्रमण को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

उधर शहर के जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को हिदायत दी है कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, पहली बार बिना मास्क के पकड़े गए लोगों से पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला जाए, वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर सात सौ रुपये और तीसरी बार पकडे़ जाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना लिया जाए.

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि कोरोना को लेकर केंद्र व राज्य सरकार की ओ से जो भी गाइडलाइन जारी की गई हो उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाएगा जो भी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *