374 new cases of covid 19 registered in uttarakhand

उत्तराखंड में कोविड-19 के 374 नये मामले, डाॅक्टर समेत 13 की कोरोना से मौत, अब तक कुल केस 89 हजार के पार:

देहरादून – (भाषा) उत्तराखंड में शनिवार को कोविड-19 के 374 नए मामले सामने आए, जबकि 13 संक्रमित मरीजों की मौत हो जाने की खबर है, राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 374 नये मामले सामने आये है, अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढकर 89,218 हो गयी है, नये मामलों में सर्वाधिक 152 मामले देहरादून जिले में सामने आए, जबकि नैनीताल में 53 मामले सामने आए, अल्मोड़ा में 3, बागेश्वर में 15, चमोली में 6, चम्पावत में 9, देहरादून में 152, हरिद्वार में 42, नैनीताल में 53, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 1, उधम सिंह नगर में 20, उत्तरकाशी में 36 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, शनिवार को प्रदेश में 13 और कोविड मरीजों की मौत हो गई, महामारी से अब तक प्रदेश में 1476 मरीज जान गंवा चुके हैं.

बेहद दुखद खबर पौड़ी जिले से आयी है जहां जिला अस्पताल में सेवारत वरिष्ठ सर्जन वेद प्रकाश मौर्य का कोविड उपचार के दौरान बीते शुक्रवार की रात एम्स ऋषिकेश में निधन हो गया, एक सप्ताह के भीतर जिला चिकित्सालय पौड़ी में सेवारत दूसरे डाक्टर का निधन हुआ है, इससे पहले 19 दिसंबर को चिकित्सालय के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार का आकस्मिक निधन हो गया था.

डा. वेद प्रकाश मौर्य पिछले 30 नवंबर को तीन दिवसीय नि:शुक स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रतिभाग कर उत्तरकाशी से लौटे थे, चिकित्सालय में रेंडम सैंपलिंग में उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट 4 दिसंबर को आई. उसमें भी वे कोरोना संक्रमित ही पाए गए थे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *