नई दिल्ली – बीसीसीआई (BCCI) की कल हुई सालाना बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा बीसीसीआई की सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के नये अध्यक्ष होंगे, इसके अलावा एबे कुरूविला और देबाशीष मोहंती बीसीसीआई सीनियर चयन समिति के नये सदस्य नियुक्त किये गए हैं.
बीसीसीआई की इस Annual General Meeting में आईपीएल में दो नई टीमें को खेलने की अनुमति भी दी गयी पिछले कई दिनों से इस पर अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन इस सालाना बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है. इन दो नई टीमों को 2022 में होने वाले आईपीएल मैच खेलने की अनुमति होगी, इसके एक और महत्वपूर्ण बड़ा फैसला लिया गया है, कोरोना के कारण सभी फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों को मुआवजा दिया जाएगा, ये मुआवजा पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों को दिया जाएगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला को बोर्ड का उपाध्यक्ष चुना गया है, सौरभ गांगुली आईसीसी बोर्ड के डायरेक्टर बने रहेंगे.