uttarakhand high court suspend district judge of dehradun using culprit's audi car

देहरादून के जिला जज ने आरोपी की निजी ऑडी में किया सफर, उत्तराखंड हाई कोर्ट ने किया सस्पेंड:

देहरादून – उत्तराखंड हाई कोर्ट ने देहरादून के जिला जज प्रशांत जोशी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है, उनको निलम्बन अवधि में रुद्रप्रयाग कोर्ट से अटेच करने के आदेश जारी हुए हैं। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल एचएस बोनाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला जज प्रशांत जोशी 21 व 22 दिसम्बर को मसूरी कोर्ट सरकारी वाहन से न जाकर केके सोनी नामक व्यक्ति की निजी ऑडी कार से गए थे. केके सोनी के विरुद्ध कुछ दिनों पहले ही राजपुर थाने में गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था।,

केके सोनी की ओर से FIR निरस्त करने के लिए हाई कोर्ट में रिट दाखिल की गई है, उक्त निजी कार मसूरी स्थित सरकारी कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी दिखी है, हाई कोर्ट ने इस कार के नम्बर का उल्लेख भी अपने आदेश में किया है, इसे सरकारी सेवा मानकों का उल्लंघन माना गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *