वॉशिंगटन – कोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है, भारत की अर्थव्यवस्था भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुई है, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसार इस वर्ष के दौरान 10.3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आने का अनुमान है, इसी दौरान विश्व अर्थव्यवस्था में 4.4 प्रतिशत की गिरावट और 2021 में 5.2 प्रतिशत की जोरदार वृद्धि के साथ आगे बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है, हालांकि, इसके साथ ही आईएमएफ ने कहा है कि 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 8.8 प्रतिशत के उछाल का अनुमान है जो चीन की 8.2 की अनुमानित वृद्धि से अधिक है, इस प्रकार भारत सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाली उभरती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर से हासिल कर लेगा.
IMF ने अपनी ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ पर जारी ताजा रिपोर्ट में ये अनुमान जारी किये हैं, IMF की यह रिपोर्ट आईएमएफ और विश्व बैंक की सालाना वार्षिक बैठक से पहले जारी की गई हैं, IMF की इस रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में अमेरिका की अर्थव्यवस्था में 5.8 प्रतिशत गिरावट आने का अनुमान है जबकि वर्ष 2021 में इसमें 3.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होने का अनुमान है.