पटना/नई दिल्ली – केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान का गुरुवार को दिल्ली में निधन हो गया है, वे 74 वर्ष के थे, वे पिछले कुछ दिनों से ह्रदय रोग से बीमार थे और दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती थे, उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
रामविलास पासवान के निधन की खबर खुद उनके बेटे चिराग ने ट्वीट करके दी – पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं, मिस यू पापा
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान पिछले करीब एक महीने से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थे, दिल्ली के एम्स में 2 अक्टूबर की रात को उनकी हार्ट सर्जरी की गई थी, यह पासवान की दूसरी हार्ट सर्जरी थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चिराग पासवान को फोन कर केंद्रीय मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी.
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा रामविलास पासवान की मृत्यु से मेरा व्यक्तिगत नुकसान हुआ है, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और राबड़ी देवी ने दुख प्रकट किया, मांझी ने ट्वीट कर कहा – “देश ने अपना नेता खोया है पर मैंने अपना बड़ा भाई खो दिया, मेरे लिए यह पीड़ा असहनीय है, उनकी कमी मेरे जीवन में हमेशा खलेगी.” राबड़ी देवी ने कहा राम विलास पासवान हमारे पारिवारिक मित्र थे, उनकी मृत्यु से दुःख हुआ है.