man died due to high tension wire chief minister announced compensation

हल्द्वानी में हाईटेंशन तार टूटने से झुलसा साइकल सवार, सरकार ने मुआवजा देने की घोषणा की, सीएम ने शुरू कराई जांच:

हल्द्वानी – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक साइकिल सवार हुई मौत के मामले में ऊर्जा विभाग की लापरवाही की बात सामने आने पर रविवार को जांच के निर्देश दे दिए है, मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरा दुख जताया और ऊर्जा सचिव राधिका झा को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए तथा जिम्मेदार लापरवाह अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा.

ऊर्जा सचिव राधिका झा ने घटना पर गहरा दुख जताते कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के पर मुख्य अभियंता एम एल प्रसाद इस घटना की जांच करके रिपोर्ट देंगे. मुख्य अभियंता प्रसाद मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं, उन्होंने कहा कि रिपोर्ट मिलने पर इस घटना के लिए जिम्मेदार लापरवाह अफसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शुक्रवार को हल्द्वानी के बारीखत्ता निवासी कंपाउडर कमल रावत (29) अपनी साइकिल से ड्यूटी पर जाते समय हाइटेंशन लाइन के टूटे तार की चपेट में आ गए जिसकी वजह से उनकी करंट से झुलसकर मौके पर ही मृत्यु हो गई.

ऊर्जा सचिव ने कहा कि घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए निचले स्तर के अधिकारियों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा, इस घटना में मृतक के परिवार को तत्काल चार लाख रूपये का मुआवजा दिया जा रहा है, इसके साथ ही मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भी सहायता की कोशिश की जाएगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *