नई दिल्ली – भारत की सबसे बड़ी रिटेल चेन फ्यूचर ग्रुप अब मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज अब फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार का हिस्सा बन सकती है, यह सौदा फाइनल होने के बेहद करीब है, फ्यूचर रिटेल (Future Retail) बोर्ड की शनिवार को बैठक होने जा रही है जिसमें इस सौदे को हरी झंडी दी जाएगी, यह पूरा सौदा कैश में होगा, फ्यूचर रिटेल का बकाया कर्ज और देनदारी भी रिलायंस चुकायेगी, और उसे फ्यूचर की एफएमसीजी कंपनी में माइनोरिटी स्टेक मिलेगा.
कभी भारत के रिटेल किंग कहे जाने वाले किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप का संभावित इस सौदे की राशि 29,000-30,000 करोड़ रुपये का है, सौदे की शर्तों के मुताबिक फ्यूचर ग्रुप अपनी पांच लिस्टेड यूनिट्स को फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिडेट (FEL) में मर्ज कर देगा, इसमें ग्रॉसरी, एपैरल, सप्लाई चेन और कंज्यूमर बिजनस से जुड़ी यूनिट्स शामिल हैं, इसके बाद FEL फिर सारे रिटेल एसेट्स को अलग करके इसे एक सिंगल यूनिट के तौर पर रिलायंस को बेच देगी. इस डील के बाद रिलायंस फैशन और ग्रोसरी इंडस्ट्री की सबसे बड़ी रिटेल चेन बन जायेगी.
सूत्रों के अनुसार रिलायंस कर्ज उतारने के लिए करीब 13,000 करोड़ रुपये, दूसरी देनदारियों को चुकाने के लिए 7,000 करोड़ रुपये फ्यूचर ग्रुप को देगी, साथ ही 6,000 से 7,000 करोड़ रुपये प्रमोटर ग्रुप को दिए जाएंगे, इसके अलावा रिलायंस 3,000 करोड़ रुपये के प्रेफरेंशियल एलॉटमेंट के जरिए फ्यूचर एंटरप्राइजेज में 14 से 16 फीसदी हिस्सेदारी लेगी. FEL में बाकी बिजनस रहेगा जिनमें फ्यूचर कंज्यूमर के एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, टैक्सटाइल मिल्स और इंश्योरेंस यूनिट शामिल है.