हैदराबाद – बॉलिवुड को ‘दृश्यम’ और ‘मदारी’ जैसी बेहद कामयाब और लीक से हटकर फिल्में देने वाले काम समय में बेहद मशहूर डायरेक्टर निशिकांत कामत अब हमारे बीच नहीं हैं, आज शाम 4 बजकर 24 मिनट पर उन्होंने हैदराबाद के AIG अस्पताल में उनकी दुखद मृत्यु हो गयी, वे वह पिछले कई दिनों से लिवर संबधी समस्या के कारण ICU में भर्ती थे, उनको लिवर के अलावा कुछ दूसरे इनफेक्शंस भी हो गया था जिसकी वजह से उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, वे मात्र 50 वर्ष के थे.
निशिकांत कामत को पिछले 31 जुलाई को AIG अस्पताल लाया गया था, उनकी देखरेख और इलाज़ करने के लिए सीनियर डॉक्टर्स की एक टीम भी बनाई गई थी, निशिकांत कामत न सिर्फ एक अच्छे डायरेक्टर थे, बल्कि बेहद स्लाइलिश ऐक्टर भी थे, उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ ‘रॉकी हैंडसम’ में भूमिका निभाई थी जिसमे वह एक विलन बने थे, इसके अलावा उन्होंने ‘भावेश जोशी’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई थी.
उन्होंने 2004 में ‘हवा आने दे’ नाम की फिल्म से बॉलिवुड में बतौर ऐक्टर डेब्यू किया था, इसके बाद वह कई हिंदी और मराठी फिल्मों में ऐक्टिंग काम किया था, साल 2008 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म ‘मुंबई मेरी जान’ बनाई थी, अपने 16 साल के फिल्मी करियर में कामत ने 5 हिंदी फिल्मों का डायरेक्शन किया, खास बात यह रही कि ये पांचों ही फिल्मों हिट रही थीं जिनको दर्शकों ने खूब पसंद किया था.