ampere magnus electric scooter

15 पैसे में चलेगा 1 किमी, Ampere Magnus Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च:

नई दिल्ली – 15 पैसे में दौड़ेगा 1 किमी, हुई न सुखद गुदगुदी, पेट्रोल की बढ़ती कीमत एक बड़ा टेंशन है इससे छुटकारा पाने के लिये इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर स्विच होना एक बढ़िया आईडिया है, वैसे तो बहुत सारे ऑप्शन बाजार में हैं पर इलेक्ट्रिक वीइकल्स बनाने वाली कंपनी Ampere Electric ने 15 पैसे में एक किलोमीटर की सवारी की बात कहकर चौंकाया है, उसने भारत में अपना Magnus Pro स्कूटर लॉन्च किया है, लॉकडाउन की वजह से इसे डिजिटल प्लैटफॉर्म्स पर ही लॉन्च किया गया है, कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर यह 95 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा, यही वजह है कि इसकी राइडिंग कॉस्ट काफी कम है.

Ampere Magnus electric scooter launched

कंपनी का दावा है कि नए स्कूटर की ड्राइविंग रेंज बजाज चेतक से भी बेहतर है, इस स्कूटर को चार कलर ऑप्शंस मटैलिक रेड, गोल्डन यलो, ब्लूइश पर्ल वाइट और ग्रेफाइट ब्लैक में उतारा गया है, स्टाइलिश लुक वाले इस स्कूटर की कीमत 73,900 रुपये रखी गई है और कंपनी की ऑफिशल साइट से इसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, इसके अलावा देशभर में 200 से ज्यादा डीलरशिप्स पर भी इस स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी गई है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *