kartik purnima snan 2020 in haridwar postponed this year due to covid 19 situation

हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर कोरोना संक्रमण के संकट के कारण लगी रोक, हर साल आते थे लाखों श्रद्धालु:

हरिद्वार – कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में हरिद्वार जिला प्रशासन ने Covid-19 महामारी के खतरे को देखते हुए इस बार 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाला गंगा स्नान पर्व स्थगित कर दिया है, इस स्नान पर्व पर हर साल देश भर से हरिद्वार लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और गंगा नदी में स्नान करते पुण्य लाभ कमाते हैं.

इस बड़े स्नान पर सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से जनसमुदाय को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोकने के लिए इस बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को स्थगित कर दिया गया है, हरिद्वार जिला प्रशासन का कहना है कि जिस तरह से देश भर में Covid-19 के मामलों में वृद्धि हो रही उसको देखते हुए ऐसा करना आवश्यक है.

हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार हरिद्धार में 30 नवंबर को होने वाला कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम 1897 और आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *