Haridwar kanwar yarta cancelled

हरिद्वार – कोरोना महामारी के कारण कांवड़ मेला रद्द, परेशान व्यापारियों ने सरकार से की राहत देने की मांग:

हरिद्वार – हरिद्वार में हर साल होने वाली सावन की कांवड़ यात्रा को सरकार ने कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया है, यात्रा के रद्द हो जाने से व्यापारी बेहद परेशान हैं अनुमान है कि उनको करोड़ों रुपए का झटका लगेगा, परेशान और निराश व्यापारियों ने सरकार से राहत की मांग की है, उत्तर भारत के इस सबसे बड़े कावड़ यात्रा मेले को सरकार ने पड़ोसी राज्यों की सरकारों के साथ विचार विमर्श रद्द करने का फैसला लिया है.

हरिद्वार में हर साल होने वाला कावड़ मेला 6 जुलाई से प्रारम्भ होने वाला था, लगभग 15 दिन चलने वाले इस कांवड़ मेले में हर साल करोड़ों की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार पहुंचते हैं और गंगाजल भरकर वापस अपने-अपने गंतव्य की ओर जाकर शिव मंदिरों में अर्पित करते हैं, इस मेले से हरिद्वार के हर स्तर के व्यापारियों का कारोबार जुड़ा है, यही कारण है कि कावड़ यात्रा के रद्द हो जाने से हरिद्वार के व्यापारी निराश हैं और उन्होंने सरकार से मदद या राहत पैकेज देने कि मांग की है.

साभार – नवभारत टाइम्स

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *