limited pass will be issued to the participant in haridwar kumbh 2021

हरिद्वार कुम्भ 2021 – सीमित श्रद्धालुओं को पास के जरिये ही मिल पायेगा मिलेगा, मुख्यमंत्री रावत ने बताया:

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को अगले साल हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुम्भ मेले की तैयारियों की रूपरेखा के बारे में बताया, उन्होंने कहा कुम्भ में आने वाले लोगों की संख्या को पास जारी कर के नियंत्रित किया जायेगा, उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के स्वरूप और आयोजन को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के संतों के साथ लगातार विचार-विमर्श हो रहा है, मेले का स्वरूप पारंपरिक होगा और वह अपने लगन राशि के अनुरूप आयोजित होगा.

मुख्यमंत्री वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे, उनसे कुंभ मेले के आयोजन के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में कहा, कि कोविड से उपजे हालातों को देखते हुए संख्यात्मक दृष्टि से इसे नियंत्रित करना होगा. इसको देखते हुए और तात्कालिक परिस्थितियों के अनुसार इसके लिए पास जारी किये जाएंगे मुख्यमंत्री ने उम्मीद की कि कुंभ के आयोजन से पहले तक कोरोना को नियंत्रित करने वाली दवा आ जाएगी, लेकिन अभी इसके आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *