देहरादून -(भाषा) उत्तराखंड के मंत्री हरक सिंह रावत ने 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव में अपने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर दी है, उन्होंने कहा वे तब चुनाव नहीं लड़ेंगे, हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को यहां अपने निवास में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्य और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को सूचित कर दिया है कि वह 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
हरक सिंह रावत के इस फैसले से उन्होंने प्रदेश और राजनीतिक जानकारों को चौंकाया है, समझा जा रहा है यह बयान उन्हें राज्य श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हाल में हटाए जाने के कारण अपनी नाराजगी के कारण दिया है.हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर रावत ने कहा कि किसी पद पर नियुक्ति करना मुख्यमंत्री का अधिकार है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस बारे में उनसे बात करेंगे, तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे रावत ने 1989 में भाजपा के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था, लेकिन बाद में वह बसपा और फिर कांग्रेस में शामिल हो गए थे, वह 2016 में वो फिर से भाजपा में शामिल हो गए थे.