India china clash laddakh

लद्दाख बॉर्डर पर चीनी और भारतीय सैनिको की झड़प, हिंसा में भारतीय सेना के 3 और चीन के 5 सैनिक मारे गये:

नई दिल्ली – लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प की खबर आयी है, इस हिंसक झड़प में दोनों तरफ नुकसान की खबरे हैं, सीमा पर भयंकर तनाव है, भारतीय सेना के तीन जवानों में एक CO ( कमांडिंग अफसर ) स्तर के अधिकारी हैं और २ अन्य सैनिक हैं. भारतीय सेना के यही CO 2-3 दिन से चीन के साथ सीमा पर बातचीत में शामिल थे.

चीन के सरकारी समाचार मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने स्वीकार किया है कि इस हिंसक झड़प में चीन के 5 सैनिक मारे गये हैं और अन्य 11 गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. खबर यह है कल रात चीन के सैनिकों ने अचानक कील और लोहे के नुकीले डंडों और लाठियों से अचानक हमला कर दिया था, जिसमे बचाव के दौरान भारतीय सैनिकों ने भी करारा जवाब दिया और यह जान और माल का नुक्सान हुआ.

खबर यह है कि आज प्रातः चीन ने इस घटना के बाद बात चीत का प्रस्ताव रखा है, जानकारी है सैन्य अधिकारियों की बातचीत जारी है, इधर दिल्ली में एक इमर्जेन्सी मीटिंग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. विदेश मंत्री ऐस. जयशंकर, CDS जनरल रावत, तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्षों के बीच चल रही है. सीमा पर तनाव बरकरार है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *