reliance Industries valuation rises

रिलायंस बनी दुनिया की 48वीं सबसे मूल्यवान कंपनी, मुकेश अम्बानी की कुल संपत्ति बढ़कर 77.3 अरब डॉलर:

मुंबई – कल यानी कि 23 जुलाई को रिलायंस का शेयर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ है, उसका शेयर 2076 रुपये पर पहुंच चुका है गत 22 जुलाई को मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 75 अरब डॉलर थी पर 23 जुलाई के उछाल के बाद फोर्ब्स बिलिनेयर इंडेक्स में उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 77.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज कच्चा तेल, रिफाइनरी, पेट्रो रसायन, रिटेल और दूरसंचार क्षेत्र में काम करने वाली देश की प्रमुख कंपनी है.

शेयर बाजार के नए आंकड़ों के हिसाब से दुनिया भर में बाजार मूल्यांकन के हिसाब से रिलायंस अब 48वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है, इस श्रेणी में 1,700 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ सऊदी अरामको दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है, इसके बाद ऐपल, माइक्रोसॉफ्ट, ऐमजॉन और अल्फाबेट (गूगल) का स्थान है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई पर गुरुवार को 3.59 फीसदी चढ़कर 2076 रुपये पर बंद हुआ, इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 13 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया, इस प्रकार रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की पहली कंपनी जिसका मार्केट कैप 13 लाख करोड़ को पार कर गया है. कंपनी के हाल में जारी राइट्स इश्यू और अन्य शेयरों में अलग-अलग कारोबार हुआ, कंपनी का कुल बाजार मूल्यांकन 13.5 लाख करोड़ रुपये या 181 अरब डॉलर से अधिक रहा, आज तक किसी भी भारतीय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार नहीं किया है.

समाचार साभार – नवभारत टाइम्स

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *