Trivendra singh rawat announced two days relaxation for firecrackers on deepawali and guruparv in 6 districts of uttarakhand

राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड के छह नगरों में दो घंटे के लिए हरित पटाखे चलाने की अनुमति:

देहरादून – (भाषा) उत्तराखंड में राज्य सरकार ने प्रदेश के 6 नगरों में दीपावली के अवसर पर दो घंटे के लिए हरित पटाखे चलाने की अनुमति दे दी है, प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि बुधवार को यहां जारी यह आदेश देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रूद्रपुर, हल्द्वानी और काशीपुर के नगरीय क्षेत्रों में लागू रहेगा इन शहरों की सीमाओं में रहने वाले लोग दीपावली और गुरूपर्व पर रात आठ से दस बजे तक और छठ पर सुबह छह से आठ बजे तक हरित पटाखे चला सकेंगे.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से दीपावली पर कम से कम पटाखों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘’मैं प्रदेशवासियों से कहना चाहता हूं कि पटाखों का कम से कम इस्तेमाल करें, इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.’’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *