2 agriculture bills passed in rajyasabha between big unrest by opposition MPs

राज्यसभा में कृषि से जुड़े 2 बिल पास, उपसभापति के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, टीएमसी सांसद ओ’ब्रायन ने सदन की रूल बुक फाड़ी:

नई दिल्ली लोकसभा से कृषि बिल पास होने के बाद आज रविवार को राज्यसभा में केंद्र सरकार ने खेती से जुड़े दो बिल ध्वनिमत से पास करा लिए, राष्ट्रपति के दस्तखत के बाद ये कानून बन जाएंगे,सदन में बिल के खिलाफ काफी शोरगुल रहा और उस पर वोटिंग के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया, बाद में 12 विपक्षी दलों ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने कहा कि राज्यसभा के उप-सभापति को लोकतांत्रिक परंपराओं की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन इसके बजाय, उनके रवैये ने आज लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रक्रिया को नुकसान पहुंचाया है, आज करीब 100 लोगों के दस्तखत किया हुआ प्रस्ताव संसद के नोटिस ऑफिस में सबमिट भी किया गया है.

जो विधेयक पास कराए गए उनमें फार्मर्स एंड प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) बिल और फार्मर्स (एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विस बिल शामिल हैं, इन पर वोटिंग के दौरान विपक्षी सांसदों ने वेल में जाकर जमकर नारेबाजी कीm तृणमूल सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने उपसभापति हरिवंश का माइक तोड़ने की कोशिश की, उन्होंने सदन की रूल बुक फाड़ दी. बाद में इतना हंगामा इतना हुआ कि उपसभापति को सदन की कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए मार्शल तक बुलाने पड़े, हालांकि हंगामे के बीच ही विधेयकों को सरकार ने पास करा लिया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *