देहरादून – (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपनी दीवाली उत्तरकाशी जिले में ITBP और सेना के जवानों के साथ मिलकर मनाई और कहा कि देशवासी केवल इसलिये चैन की नींद सो पाते हैं क्योंकि ये जवान तमाम मुश्किलों से लड़कर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोपांग में आईटीबीपी के जवानों से उनके कैंप में और हरशील में बिहार रेजिमेंट की नौंवी बटालियन के साथ समय बिताया. उन्होंने मिठाई बांटी और उन्हें और उनके परिवारों को दिवाली की बधाई दी, मुख्यमंत्री ने कहा, ”हमारी सेना और अर्धसैनिक बल अपने परिवारों से दूर सीमाओं पर मुश्किल परिस्थितियों में काम करते हैं। उनकी वजह से ही पूरे देश के लोग चैन की नींद सो पाते हैं.”