uttarakhand news trivendra singh rawat recovered from corona found corona negative resumes his work from delhi residence

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट आयी नेगेटिव, काम पर वापस लौटे, पर अभी दिल्ली से ही काम निपटाएंगे:

देहरादून – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना से अपनी जंग जीत गए हैं, उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, फिलहाल तो वे दिल्ली स्थित अपने आवास से ही अपना कामकाज संभाल रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे, उनका देहरादून में ही दून अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था पर तबियत बिगड़ने पर उनको 28 दिसंबर को उनको एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था. अब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, उन्होंने अपना आइसोलेशन पीरियड भी पूरा कर लिया है, उन्होंने मंगलवार से दिल्ली स्थित आवास से अपना काम शुरू कर दिया है और जरूरी फाइलों का निपटारा शुरू कर दिया है.

बताया गया है अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली से डिस्चार्ज होने के बाद मुख्यमंत्री अभी कुछ दिन दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही रहेंगे, याद रहे मुख्यमंत्री रावत को 18 दिसंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद वे अपने देहरादून स्थित आवास पर ही आइसोलेशन में रहे, उनको 27 दिसंबर को उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ज्यादा तबियत खराब होने पर उनको 28 दिसंबर को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था.

पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एम्स दिल्ली से छुट्टी दे दी गई थी, उनके चिकित्सक डॉक्टर एनएस बिष्ट का कहना है कि मुख्यमंत्री की सभी रिपोर्ट सामान्य है, उनका स्वास्थ्य ठीक है, वो अभी कुछ दिन दिल्ली स्थित अपने आवास पर ही होम आइसोलेशन में रहेंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *