chief minister found corona positive gone to home isolation on doctors advise

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, होम आइसोलेशन में रहेंगे मुख्यमंत्री:

देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले की चपेट में मुख्यमंत्री स्वयं भी आ गए हैं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इसकी जानकारी स्वयं उन्होंने ट्वीट कर दी है, मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें कोरोना के लक्षण नहीं हैं लेकिन डॉक्टरों ने उनको सलाह दी है कि वे घर पर ही आइसोलेशन में रहें, इससे पहले भी उत्तराखंड सरकार के कई मंत्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, अभी हाल ही में राज्यमंत्री रेखा आर्य अपने पूरे परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘मैंने कोरोना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी तबीयत ठीक है और कोई बाहरी लक्षण भी नहीं हैं, पर डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रहूंगा।’ उन्होंने गत दिनों उनसे मिलने वालों को सलाह दी है अगर कोई भी उनके संपर्क में आया हो, वह अपने आपको आइसोलेट करके कोरोना जांच कराए.

उत्तराखंड में कल तक कोरोना संक्रमण के 620 नए मामले सामने आए, वहीं महामारी के कारण 9 मरीजों की मौत हो गई, सर्वाधिक 194 मामले देहरादून से आये हैं, नैनीताल में 127, अल्मोड़ा में 48 और हरिद्वार में 36 मामले सामने आए.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *