trivendra singh rawat launches electric bus trial in dehradun

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में इलेक्ट्रिक बसों के प्रायोगिक परिचालन की शुरुआत की:

देहरादून (भाषा) उत्तराखंड में अब इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत होने जा रही है, आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में इलेक्ट्रिक बसों के प्रायोगिक परिचालन की शुरुआत कर दी है, उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष में शहर में अभी ऐसी 30 बसें चलाने की योजना है, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड इलेक्ट्रिक बस का प्रायोगिक परिचालन कर रही है और इसका मौजूदा वित्त वर्ष में शहर में ऐसी 30 बसें चलने का प्रस्ताव है, उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा प्रयास धीरे धीरे मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार में भी ऐसी ही बसें चलाने का होगा,’’ उन्होंने कहा कि केंद्र चाहता है कि 2030 तक पूरे देश में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *