chief minister trivendra singh rawat asked to create one umbrella brand of products produced in uttarakhand

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा – उत्तराखंड के उत्पादों के लिए एक अंब्रेला ब्रांड बनेगाः

देहरादून – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए कहा कि उत्तराखंड के उत्पादों के लिए एक अंब्रेला ब्रांड बनाया जाएगा, उन्होंने उत्पादों के बिक्री और मुनाफे का लक्ष्य तय करने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने सोमवार को सचिवालय में ग्रोथ सेंटरों के प्रगति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों को ग्रोथ सेंटरों में स्वयं जाकर वहां आ रही अड़चनों को दूर करने और अंब्रेला ब्रांड के लिए दक्ष विशेषज्ञों की सहायता लेने, राज्य के उत्पादों की विशेषता, संभावित मार्केट का अध्ययन करने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात की आवश्यकता है कि ब्रांड के नाम से उत्तराखंड की भावना जाहिर होनी चाहिए यह काम कैसे हो इसकी जिम्मेदारी उद्योग विभाग को दी गयी है.

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को सेंटरों में उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग की व्यवस्था और समूहों का स्किल डेवलपमेंट पर जोर देने को कहा, उन्होंने कहा कि सेंटरों में उत्पादों की सीजनल ही नहीं बल्कि नियमित बिक्री सुनिश्चित की जानी चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो, बैठक में मुख्य सचिव ओमप्रकाश, उत्तराखंड ग्राम्य विकास और पलायन आयोग के उपाध्यक्ष डा.एसएस नेगी, मुख्यमंत्री के सलाहकार आलोक भट्ट व अन्य अफसर मौजूद थे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *