Trivendra singh rawat supported central agriculture bill for farmers

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह यादव ने मोदी सरकार के कृषि बिल का किया समर्थन कहा कृषि क्षेत्र से बिचौलिओं को खत्म किया:

देहरादून – (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह केंद्र सरकार के कृषि बिल का खुल कर समर्थन किया, रावत ने बृहस्पतिवार अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कृषि क्षेत्र में बिचौलिओं को ख़त्म कर दिया है, और किसानों को मंडी से आज़ाद कर दिया है. कृषि विधेयकों के प्रशंसा करते हुए रावत ने यहाँ संवाददाताओं को बताया कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए अब तक सबसे ज़्यादा अभूतपूर्व काम किए हैं, उन्होंने कहा, ‘‘किसान अब मंडी से आजाद है, उसे कोई भी मंडी शुल्क नहीं देना पड़ेगा और इसी प्रकार सभी तरह के बिचौलिओं को भी खत्म कर दिया गया है.’’

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘‘गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने किसानों को सात घंटे बिजली दी जबकि उसकी मांग केवल दो घंटे की थी।’’ रावत ने पिछली कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि UPA सरकार ने 10 साल स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में रखा और कहा कि अगर किसी ने स्वामीनाथन रिपोर्ट पर काम किया तो वह नरेंद्र मोदी की सरकार है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के ज़रिये किसानों को 92,000 करोड़ रुपये दिये, उन्होंने कहा कि संप्रग के समय किसानों को आठ लाख करोड़ रुपये का कर्ज किसानों को मिलता था लेकिन आज किसानों को 15 लाख करोड़ रुपये का ऋण दिया जा रहा है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *