School will be opened for talented children uttarakhand

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड में प्रतिभावान बच्चों के लिए विद्यालय खोला जायेगा:

देहरादून – 27 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि राज्य में प्रतिभावान बच्चों के लिए एक विद्यालय खोला जाएगा जिसमे गरीब बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी, यह विद्यालय कक्षा छह से 12वीं तक के लिए होगा , मुख्यमंत्री रावत ने ई-संवाद कार्यक्रम में राज्य के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस विद्यालय के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम परिवारों के बच्चों से शुल्क लिया जाएगा जबकि निर्धन एवं प्रतिभावान बच्चों के लिए शिक्षा नि:शुल्क होगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के युग को कड़ी प्रतिस्पर्धा का युग है, जिसके लिए हमें और उच्च शिक्षण संस्थानों को वर्तमान और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप बदलना होगा, उन्होंने कहा कि इसी सोच के साथ सीपैट और ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना की गई, मुख्यमंत्री ने बच्चों से पूर्ण मनोयोग से मेहनत करने और आगे बढने का हौसला देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर सरकार और समाज से आवश्यक सहयोग मिलेगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *