chief minister uttarakhand found corona positive now shifted to aiims delhi

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तबियत बिगड़ने पर दिल्ली के एम्स में भर्ती, कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित:

नयी दिल्ली/देहरादून – (भाषा) कोरोना वायरस से संक्रमित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की तबियत थोड़ा बिगड़ गयी थी जिसके बाद उनको सोमवार को फेफड़ों में हल्के संक्रमण के परीक्षण के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है, मुख्य मंत्री रावत को दोपहर में एम्स के ट्रामा सेंटर के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है, उनको देहरादून से हेलीकॉप्टर से एम्स, दिल्ली भेजा गया था, उनको हल्का बुखार था. उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाया गया है.

मुख्यमंत्री के साथ उनके फीजिशियन डॉ एन. एस. बिष्ट भी दिल्ली गए हैं, मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि एम्स में मुख्यमंत्री रावत के कुछ जरूरी टेस्ट किए गए हैं। हालांकि, अधिकारी ने देर शाम बताया कि मुख्यमंत्री रावत का स्वास्थ्य ठीक है और रात में उनके बुखार में भी कमी आई है, उनके फीजियशन डॉ बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है, पर उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण है,’ मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को 18 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा हुआ था, रावत के साथ उनकी पत्नी और पुत्री भी कोविड-19 से ग्रस्त हुए हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *