Glenmark Launches Covid Drug

मामूली कोरोना के इलाज के लिए ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ले आई दवाई, 103 रुपये की है गोली:

नई दिल्ली – भारत के मुंबई स्थित कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोविड-19 (Covid-19) से मामूली रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश की है, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने आज मीडिया को इस बात की जानकारी दी, कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (DGCI) से इस दवा के निर्माण और मार्केटिंग की अनुमति मिल गई.

कंपनी ने कहा कि फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए फेविपिराविर दवा है, जिसे मंजूरी मिली है, ग्लेमार्क फार्मास्युटिल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा, ‘यह मंजूरी ऐसे समय मिली है जबकि भारत में कोरोना वायरस के मामले पहले की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं, इससे हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली काफी दबाव में है,’ उन्होंने उम्मीद जताई कि फैबिफ्लू जैसे प्रभावी इलाज की उपलब्धता से इस दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी.

सल्दान्हा ने कहा कि क्लिनिकल परीक्षणों में फैबिफ्लू ने कोरोना वायरस के हल्के संक्रमण से पीड़ित मरीजों पर काफी अच्छे नतीजे दिखाये हैं, उन्होंने कहा कि इसके अलावा यह खाने वाली दवा है, यह दवा चिकित्सक की सलाह पर ली जायेगी, यह 103 रुपये प्रति टैबलेट के दाम पर मिलेगी, पहले दिन इसकी 1800 mg की दो खुराक लेनी होगी, उसके बाद 14 दिन तक 800 mg की दो खुराक लेनी होगी, ग्लेनमार्क फार्मा ने कहा कि मामूली संक्रमण वाले ऐसे मरीज जो मधुमेह या दिल की बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें भी यह दवा दी जा सकती है.

समाचार साभार – नवभारत टाइम्स

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *