मसूरी – भारत के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नैशनल अकैडमी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में 33 प्रशिक्षु ऑफिसर्स कोरोना संक्रमित हो गए हैं, अकैडमी को 48 के लिए बंद कर दिया गया है, अकैडमी के प्राधिकरण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही बाकी अधिकारियों और स्टाफ की टेस्टिंग भी की जा रही है, इस अकैडमी में सम्पूर्ण भारत के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के तहत चयनित सिविल सेवा के अधिकारियों की ट्रेनिंग होती है.
अकैडमी के डायरेक्टर संजीव चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार को ट्रेनी अधिकारियों के Covid-19 की पुष्टि हुई है, सभी को परिसर में ही बने कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है, उन्होंने बताया, ‘कोविड केयर सेंटर सभी जरूरी सुविधाओं से लैस है, बाकी ट्रेनी अधिकारियों का टेस्ट भी कराया जा रहा है।’
संजीव चोपड़ा ने बताया कि संस्थान में चलने वाली क्लासेज़ के ऑनलाइ मोड में चलायी जाएँगी, ‘सभी प्रशिक्षु ऑफिसर्स को आइलोसेशन रूम में भेज दिया गया है, अब 30 नवंबर तक सभी क्लासेज़ केवल ऑनलाइन मोड में ही चलेंगीं।’ इसके साथ ही लाइब्रेरी के यूज और खाने के अलग टाइम भी शेड्यूल होगा.