कोलकाता – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा आज समाप्त हो गया, अपने दौरे के अंतिम दिन शाम को अमित शाह ने जेपी नड्डा के ऊपर हुए हमले पर कहा कि कुछ दिन पहले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के बंगाल दौरे के दौरान उन पर TMC के कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से हमला किया था, उसकी बीजेपी निंदा करती है और मैं व्यक्तिगत रूप से भी इसकी निंदा करता हूं, अमित शाह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तय किया है कि हम हिंसा का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से ही देंगे और आने वाले चुनाव में इस सरकार को हराकर दिखाएंगे. गृह मंत्री ने कहा कि अगर भाजपा यहां से जीतती है तो अगला मुख्यमंत्री बंगाल की मिट्टी से ही होगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक 1 किमी का अपना रोड शो किया, अमित शाह रोड शो में भीड़ देख कर बेहद उत्साहित नजर आये, रोड शो की समाप्ति के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लोग गलतफहमी ने न रहें कि इस तरह की हिंसा और हमलों से भाजपा के कार्यकर्ता रुकेंगे नहीं, उन्होंने कहा अगर हमारे खिलाफ इस प्रकार की हिंसा होगी तो यह ऐसा वातावरण बनाएंगे, भाजपा और मजबूती के साथ बंगाल में खुद को मजबूत करने का काम करेगी, हिंसा का जवाब हम लोकतांत्रिक तरीकों से देंगे और आने वाले चुनाव में देंगे.
अमित शाह ने कहा कि बंगाल की चरम राजनीतिक हिंसा में अब तक 300 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है, और उनकी जांच में तनिक भी प्रगति नहीं हुई है, हिंसा के साथ साथ भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है, केंद्र सरकार ने अम्फान तूफ़ान के वक्त जो पैसे भेजे थे, उसमें भी भ्रष्टाचार हुआ, वो पैसा तृणमूल के गुंडे खा गए, मोदी जी ने गरीबों को खाने के लिए जो भेजा, उसका पूरा का पूरा पैसा गायब हो गया, CAG की ऑडिट की रिपोर्ट में भी इस घोटाले का खुलासा किया गया है.