नई दिल्ली – कोरोना के कहर के चलते भारत चलते कोरोना के मरीजों की संख्या के मामले भारत अमरीका के बाद दुसरे नंबर में पहुँच गया वहीँ कल 2 अक्टूबर को भारत में मौतों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया है, अमेरिका और ब्राजील के बाद अब भारत कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुँच गया, भारत में कोरोना से होने वाली पहली मौत के 204 दिनों के बाद यह आंकड़ा 1 लाख मौतों के पार पहुंचा है, कल मौतों का यह आंकड़ा करीब 100842 को पार कर गया, आँकड़ों के अनुसार देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों की मौत हुई है, जिसमे सबसे आगे महाराष्ट्र रहा जहां मौतों का आंकड़ा 37 हजार को पार कर गया जो देश में कुल करना मौतों का 27 प्रतिशत है, उसके बाद तमिलनाडु जहां अब तक 9700 और कर्नाटक जहां यह आंकड़ा 9200 को पार कर गया.
मौतों के मामलों में भारत के लिए खराब महीना जून का था जब मृत्यु दर 3.4% पर पहुंच गई थी और मौतों की औसत दैनिक वृद्धि दर 10% से अधिक थी, उसके बाद दोनों दरों में तेजी से कमी आई है, मृत्यु दर के संदर्भ में, दिल्ली, पुदुचेरी, गोवा और लद्दाख में महाराष्ट्र को छोड़कर सभी प्रति लाख आबादी में अधिक मौतें हैं हुई हैं.