नई दिल्ली – दक्षिण कोरिया की कार कंपनी Kia Motors India ने घोषणा की है कि कंपनी ने अब तक भारत के बाजार में 1.5 लाख से ज्यादा कारों को बेच लिया है, कंपनी ने भारत में पिछले साल अगस्त में एंट्री की थी, Kia Seltos भारत में कंपनी की पहली कार थी.
कंपनी ने घोषणा की है कि पिछले माह यानी अक्टूबर 2020 में कंपनी ने सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की है, KIA ने पिछले महीने 21,021 कारें बेचीं हैं, कंपनी ने सिर्फ 14 महीने में 1.5 लाख यूनिट्स सेल करने का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में KIA ने कनेक्टेड कारों की खूब बिक्री की है जिनको पिछली साल पेश किया गया था. भारत में बिकने वाली KIA कि कारों में KIA Sonet सबसे पॉपुलर कार रही है, जिसकी भारत में शुरुआती कीमत 6.71 लाख रुपये है, टॉप मॉडल 11.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.