देहरादून – (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज अपना चार दिवसीय उत्तराखंड दौरा पूरा कर लिया है, अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी संगठन से लेकर सरकार तक विभिन्न स्तरों पर 14 बैठकें कीं और विभिन्न स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से लेकर विधायकों और पार्टी संगठन पदाधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि उन्हें जनता के बीच जाकर संवाद कायम करना होगा, उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए एक रोडमैप भी तैयार किया गया.
आज बीजापुर अतिथि गृह में जेपी नड्डा ने आज शाम मुख्यमंत्री रावत सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश और देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी रणनीति सहित संगठनात्मक मुददों पर चर्चा की, मुख्य मुद्दा 2022 का विधान सभा चुनाव था, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि नड्डा का दौरा ऐतिहासिक रूप से सफल रहा, प्रदेश अध्यक्ष ने सहयोग के लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं धन्यवाद देते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा प्रेरणादायक रहा जिससे सबको एक नई ऊर्जा मिली है. उन्होंने कहा कि अगर नड्डा जी के मार्गदर्शन के अनुसार प्रदेश में कार्य किये गए तो निश्चित ही 2022 में भाजपा की जीत होगी’’
जेपी नड्डा ने अपने संदेश में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘राजनीति एक मिशन है और देश में परिवर्तन के लिए हम सब माध्यम हैं,’’ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपनी चिंता छोड़कर संगठन की चिंता करने को कहा, जेपी नड्डा ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना की, नड्डा ने कहा कि कोई भी कितना बड़ा नेता क्यों न हो, लेकिन बूथ सबसे महत्वपूर्ण है, बूथ का कार्यकर्ता ही मतदाता को मतदान केंद्र तक लेकर आता है और यही पार्टी की विजय में निर्णायक भूमिका अदा करता है, उन्होंने कहा, ‘‘अगर बूथ जीत लिया तो चुनाव जीत लिया.’’