Paresh rawal appointed as NSD Chief by president

बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के अध्यक्ष बनाए गए:

नई दिल्ली – बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल को नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) का प्रमुख नियुक्त किया गया है, परेश रावल गुजरात से भाजपा सांसद भी रह चुके हैं, पर पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था, आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परेश रावल को एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है, परेश रावल जाने-माने राजस्थानी कवि अर्जुन देव चरण की जगह लेंगे, चरण 2018 में एनएसडी चीफ बने थे.

केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने परेश रावल को एनएसडी का चीफ बनने पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने कहा ‘प्रख्यात कलाकार माननीय परेश रावल जी को महामहिम राष्ट्रपति ने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का अध्यक्ष नियुक्त किया है, उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकारों एवं छात्रों को मिलेगा, हार्दिक शुभकामनाएं.’

नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट कर अपने नए चेयरमैन परेश रावल को बधाई दी गई है, एनएसडी ने ट्वीट किया, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि माननीय राष्ट्रपति ने जाने-माने अभिनेता और पद्म श्री से विभूषित परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन नियुक्त किया है, एनएसडी परिवार इस लेजंड का स्वागत करता है, वह अपने मार्गदर्शन में एनएसडी को नई ऊंचाई पर पहुंचाएं.’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *