ऋषिकेश – जम्मू कश्मीर में भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर बारामूला में सीजफायर में गोली लगने से BSF के शहीद सब-इंस्पेक्टर राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा में ऋषिकेश में जनसैलाब उमड़ पड़ा, पार्थिव शरीर की शवयात्रा में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर अपनी अश्रपूर्ण श्रद्धांजली दी, पूर्णानंद घाट पर शहीद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया.
शहीद राकेश डोभाल के छोटे भाई मयंक डोभाल ने शहीद की चिता को मुखाग्नि दी, उनके शरीर के पंचतत्व में मिलने के दौरान शहीद राकेश डोभाल अमर रहे, इंडियन आर्मी जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे, आज सुबह शवयात्रा उनके ऋषिकेश स्थित आवास से निकली, उनका पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा हुआ था, पार्थिव शरीर को देखकर परिजन रोने बिलखने लगे जिनको साथ में आए BSF के जवानों ने ढांढस बंधाया, उनकी शवयात्रा सुबह 9:30 पर परशुराम चौक, पुरानी चुंगी तिराहा, हरिद्वार रोड से चंद्रभागा पुल से होते हुए मुनिकीरेती पूर्णानंद घाट पर पहुंची.
अंतिम यात्रा में शामिल जनसैलाब ने शहीद राकेश डोभाल तेरा यह बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान, अमर शहीद जिंदाबाद आदि के नारे लगाते चल रहे थे, यात्रा में सबसे आगे पुलिस वाहन उसके बार तिरंगा उठाए युवा और पीछे ताबूत में तिरंगे से लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर आगे बढ़ता रहा.
दोपहर 12.21 मिनट पर पूर्णानंद घाट पर अंतिम यात्रा पहुंची, जहां सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया, उनको BSF के 7 जवानों ने सशस्त्र सलामी दी, शहीद के सम्मान में 3 राउंड में 21 फायर किए गए.