जैसलमेर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपनी दीपावली सैनिकों के बीच मनाई है, जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट जाकर उन्होंने जवानों के बीच वक्त बिताया, उन्होंने BSF और सेना के जवानों के साथ अपना समय बिताया, इस दौरान उन्होंने टैंक की सवारी की और जवानों मे मिठाइयां भी बांटी.
प्रधानमंत्री ने लोंगेवाला पोस्ट और फिर जैसलमेर एयरबेस पर देश के बहादुर जवानों को संबोधित किया, पीएम मोदी ने सैनिकों से कहा कि ‘आपका यही जोश, यही जुनून देश को आश्वस्त करता है. प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों से कहा कि ‘आपका यही जोश, यही जुनून देश को आश्वस्त करता है, आपकी ये हुंकार दुश्मन के पैरों में कंपकंपी पैदा कर देती है, माथे से पसीने छुड़ा देती है.’
प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर सैनिकों का जोश अपने चरम पर था, उनको अपने साथ देखकर देश के जवान भी बेहद खुश थे, सरहद में तैनात सैनिक देश की सुरक्षा के लिए अपने घर नहीं जाते बल्कि सीमा पर रह अपनी ड्यूटी निभाते हैं, अक्सर त्योहारो पर उनकी ड्यूटी और भी बढ़ा दी जाती है.
प्रधानमंत्री ने अपरोक्ष रूप से चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि विश्व ‘‘विस्तारवादी’’ ताकतों से परेशान हैं, विस्तारवाद, एक तरह से ‘‘मानसिक विकृति’’ है और 18वीं शताब्दी की सोच को दर्शाती है, उन्होंने कहा, ‘‘भारत दूसरों को समझने और उनके साथ आपसी समझ बनाने की नीति में विश्वास करता है लेकिन अगर उसे आजमाने की कोशिश की जाती है, तो इसका प्रचंड जवाब दिया जायेगा,’’ उनका यह संदेश लद्दाख सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच आया है.