ruchi soya share jumps

पतंजलि के अधिग्रहण के बाद बदली रुचि सोया की किस्मत, 5 महीने में दिया 8391% का रिटर्न, 17 रु. का शेयर चढ़ा 1435 रु.:

नई दिल्ली – यूँ तो कंपनियों का अधिकरण करना कोई बहुत बड़ी बात नहीं है, पर घाटे वाली कंपनी की रातों रात अगर किस्मत बदल जाए तो इसको कमाल ही कहेंगे, ऐसा ही कुछ दिवालिया हो चुकी रुचि सोया के साथ हुआ जिसको बाबा रामदेव की अगुआई वाली पतंजलि ने दिसंबर 2019 में 4350 करोड़ रुपए में खरीदा था. उस वक्त 27 जनवरी को फिर से लिस्ट हुई रुचि सोया के एक शेयर की कीमत महज 6.90 रुपए थी

देश में खाद्य तेलों के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक रुचि सोया इंडस्ट्री इस बार फिर खबरों में है, अबकी बार कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेज बढ़ोतरी इसकी वजह है. 27 जनवरी को शेयर बाजार में री-लिस्ट होने के बाद रुचि सोया ने जबरदस्त मुनाफा दिया है, 27 जनवरी को फिर से लिस्ट हुई रुचि सोया के एक शेयर की कीमत 16.90 रुपए थी, गुरुवार 25 जून को इसके एक शेयर की कीमत बढ़कर 1435.55 रुपए पर पहुंच गई है, यह जबरदस्त रिटर्न है, यानी पांच महीनों में 8391% का भारी भरकम रिटर्न, कंपनी के शेयरों में रोज अपर सर्किट लग रहा है.

समाचार साभार – भास्कर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *