Dehradun Railway Station modernalization project finalised

देहरादून रेलवे स्टेशन का पुनर्नवीनीकरण की परियोजना तैयार, हाई-राइजिंग टॉवर के ऊपर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट का भी प्लान:

देहरादून – देहरादून रेलवे स्टेशन का पुनर्नवीनीकरण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की स्थिति की समीक्षा की है, उन्होंने रेल भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) के अधिकारियों से भी समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने पूरा करने को कहा है, RLDA के वाइस-चेयरमैन वेद प्रकाश डुडेजा ने परियोजना के विकास के संबंध में मुख्यमंत्री को बताया और 83.5 मीटर ऊंची बिल्डिंग समेत डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए मंजूरी मांगी.

Dehradun Railway station Modernization project

देहरादून के रेलवे स्टेशन को RLDA और MDDA के संयुक्त प्रोजेक्ट के साथ विकसित किया जा रहा है जिसका MOU पिछले साल साइन किया गया था, देहरादून रेलवे स्टेशन का पूरा कायाकल्प किया जायेगा, यात्री सुविधा के अनुरूप स्टेशन को अलग-अलग प्रवेश और निकास, फूड आउटलेट्स, अंडरग्राउंड पार्किंग समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बनाया जायेगा, इस परियोजना में सबसे अहम आने वाले यात्री हाई-राइजिंग टॉवर के ऊपर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट से लगभग एक घंटे में पूरे दून घाटी के 360 डिग्री बर्ड आई व्यू का आनंद लिया जा सकेगा. यह उत्तराखंड का पहला रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट होगा.

पूरे प्रोजेक्ट की कीमत लगभग 525 करोड़ रुपये होगी, बैठक में मौजूद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन भव्य होगा.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *