ऋषिकेश – (भाषा) देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पिछले हफ्ते से मालवाहक सेवाओं की शुरुआत हो गयी है, हवाई अड्डे की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में मालवाहक सेवाओं की शुरूआत हवाई अड्डे के निदेशक डीके गौतम ने की, सबसे पहले इंडिगो एयरलाइन्स ने अपनी उड़ान से कार्गो सेवाओं की शुरूआत की है, इस मौके पर गौतम ने बताया कि यहाँ से कार्गो सेवाएं उपलब्ध होने से उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को बहुत कम समय में बाज़ार तक पहुंचने में मदद मिलेगी और प्रदेश की वाणिज्यिक गतिविधियां नए क्षितिज तक पहुंचेंगी.
डीके गौतम कहा कि इसी देश के अन्य स्थानों से जीवनरक्षक औषधियों और अन्य व्यावसायिक उत्पाद तीव्र गति से उत्तराखंड पहुँच सकेंगे। इसके अलावा, एयरलाइन कंपनियों की आय में भी इनसे वृद्धि होगी. समझा जा रहा है इस कार्गो सेवा से उत्तराखंड में उत्पादित सामानो की तेजी से ढुलाई की जा सकेगी जिससे उत्तराखंड के विकास की गति को भी बढ़ावा मिलेगा.