देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने देशभर के चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं को सशर्त अनुमति दे दी है, 1 जुलाई से सिर्फ उत्तराखंड के श्रद्धालु ही चार धाम यात्रा कर सकते थे, प्रदेश के बाहर के श्रद्धालु कोरोना महामारी के कारण लगाई गयी पाबंदियों के कारण उत्तराखंड नहीं आ सकते थे, सरकार के इस कदम से पर्यटन व्यवसाइयों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है, और मंद पड़ चुके पर्यटन व्यवसाय को राहत मिल गयी है, उत्तराखंड के कई ट्रैवल्स और होटल असोसिएशनों ने सरकार के फैसले की सराहना की है
देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि अब उत्तराखंड से बाहर के श्रद्धालु भी चार धाम यात्रा कर सकते हैं, अभी तक सिर्फ उत्तराखंड के यात्रियों को ही चार धाम यात्रा की अनुमति थी, लेकिन उत्तराखंड से बाहर के लोगों को चार धाम यात्रा की अनुमति सशर्त दी गई है, प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे पहले की RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, उसके बाद यात्री बिना क्वारंटाइन के यात्रा कर सकते हैं, जो यात्री बिना जांच के प्रदेश में दाखिल होंगे ऐसे यात्रियों को 7 दिन क्वारंटाइन रहना होगा, उसके बाद ही उन्हें यात्रा की अनुमति दी जाएगी, इच्छुक चार धाम यात्रियों को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाना होगा, जिसमे सभी जरूरी जानकारियां वेबसाइट पर अपलोड करनी होंगी.
याद रहे कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड की प्रसिद्ध चार धाम यात्रा सीमित रूप से सिर्फ उत्तराखंड के यात्रियों के लिए ही थी, जिसको 1 जुलाई को देवस्थानम बोर्ड ने अनुमति दी थी, लेकिन बेहद सीमित संख्या में ही श्रद्धालु के आने के कारण पर्यटन और ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े लोग भी लगातार यात्रा को अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए खोलने की मांग करते आ रहे थे, अब इस अनुमति के बाद ट्रेवल और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को राहत मिली है.