New Dehradun Delhi highway via dasna

दिल्ली से देहरादून का सफर नये रुट से अब सिर्फ तीन घंटे में होगा पूरा:

देहरादून – दिल्ली से देहरादून अब नये रुट के द्वारा महज 3 घंटे में पूरा हो जायेगा, इस नये प्रस्तावित एक्सप्रेस वे के तीसरे चरण में डाट काली मंदिर में 400 मीटर लंबी एक और डबल लेन टनल बनाई जाएगी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस सुरंग के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है, जैसा कि ज्ञात है केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दिल्ली से देहरादून के बीच एक्सप्रेस वे के निर्माण को मंजूरी दी है.

इस एक्सप्रेस वे के तहत दिल्ली से डासना, सावली, सहारनपुर, गणेशपुर होते हुए देहरादून तक फोर लेन एक्सप्रेस वे बनाया जाना है, इस परियोजना का काफी हिस्सा बन चुका है, जबकि अब गणेशपुर से देहरादून के बीच का 19 किमी भाग बनाया जाना है, परियोजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया के साथ ही अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का भी काम शुरू किया जा रहा है.

NHAI के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के तहत एलिवेटेड रोड के साथ ही डाट काली में 400 मीटर के करीब एक और टनल बनाई जाएगी, यह मौजूदा डबल लेन टनल के पास ही बनेगी, डाटकाली में हाल ही में 340 मीटर लंबी डबल टनल बनी है, लेकिन नई टनल इससे लंबी होगी, इसके अलावा डाट काली में अंग्रेजों के समय की पुरानी सिंगल लेन टनल है, नई टनल बनने से यहां तीन सुरंगें हो जाएंगी.

वर्तमान में देहरादून से हरिद्वार होते हुए दिल्ली जाने का रास्ता 250 किमी लम्बा है, इसमें पांच से छह घंटे लगते हैं, लेकिन नये एक्सप्रेस वे की लंबाई महज 200 किमी के करीब होगी और ढाई से तीन घंटे में लोग दून से दिल्ली पहुंच जाएंगे.

नया रूट इस प्रकार है
दिल्ली -डासना- सावली- सहारनपुर- गणेशपुर – देहरादून (200 किमी)

 

समाचार साभार – हिंदुस्तान टाइम्स, अक्टूबर 09, 2020

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *