रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार तंज़ानिया की एक खान में काम करने वाले 1 खनिक को अब तक के 2 सबसे बड़े तंज़ानाईट नाम के सबसे बड़े कीमती पत्थर मिले हैं. ये दुर्लभ रत्न तंज़ानिया के उत्तर में एक खदान में काम करने वाले खनिक सनीनिउ लाइज़र (Saniniu Laizer) को मिले हैं. इन दोनों रत्नों का वजन 9.27 और 5.103 किलोग्राम है. बुधवार को तंज़ानिया की सरकार ने खनिक सनीनिउ लाइज़र को 7.74 बिलियन तंज़ानियन शिलिंग जो लगभग 25 करोड़ 36 लाख रुपयों के बराबर हुए. अब तक सबसे बड़ा पाये जाने वाला तंज़ानाईट रत्न का वजन 3.3 किलो तक का ही था.
सनीनिउ लाइज़र को यह पैसा चेक के मार्फ़त एक टीवी कार्यक्रम में लाइव शो के दौरान दिया गया, तंज़ानिया के राष्ट्रपति जॉन मगुफुली ने सनीनिउ लाइज़र को स्वयं फ़ोन से बधाई दी.
सनीनिउ लाइज़र 52 वर्ष के हैं और उनकी 4 पत्नियां और 30 बच्चे हैं, सनीनिउ लाइज़र बेहद खुश हैं, इस ख़ुशी में उन्होंने अगले दिन एक बड़ी पार्टी करने की घोषणा की है. सनीनिउ लाइज़र के पास 2000 गाय भी हैं. इस पैसे से वो अपने गाँव में एक शॉपिंग मॉल और बच्चों के लिए स्कूल बनाना चाहते हैं, सनीनिउ लाइज़र खुद पढ़े लिखे नहीं हैं.