पिथौरागढ़ – लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना के लिए सामरिक रूप से महत्वपूर्ण तैयारियों में एक बड़ी अड़चन आ गयी है, चीन सीमा के पास पिथौरागढ़ स्थित मुनस्यारी में सामरिक रूप से बेहद अहम बैली ब्रिज टूट गया है, यह दुर्घटना मुनस्यारी-मिलम रोड पर एक भारी भरकम निर्माण मशीन ले जाने के कारण हुई है, धापा के पास सेनर नाले पर बना पुल ओवरलोडिंग से भरभरा कर मशीन और ट्रक सहित नाले में जा गिरा, इस दुखद हादसे में पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं
पिछले कई दिनों से चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली मिलम रोड पर काम जोर-शोर से चल रहा है, जिसके लिए भारी-भरकम मशीनों को बॉर्डर पर पहुंचाया जाता है, इस बैली ब्रिज टूटने से चीन सीमा पर जाने वाले आईटीबीपी और सेना के जवानों को दिक्कत आने की संभावना है, बैली ब्रिज टूटने से चीन को जोड़ने वाली सड़क काटने का काम भी प्रभावित होने की संभावना है.
इस हादसे में दोनों गंभीर घायलों का इलाज मुनस्यारी के स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।